पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के बनहोरा आवास में सीबीआई की रेड
रांची। पूर्व शिक्षा मंत्री सह खेल मंत्री बंधु तिर्की की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी सदस्यता भी चली गई इसके बाद अब सीबीआई ने दबिश बढ़ा दी है जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उनके बनहोरा स्थित आवास में रेड किया है। वही मोराबादी स्थित आवास में भी सीबीआई दस्तावेजों को खंगाल रही है।मामला वर्ष 2011 में रांची में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के लिए रांची में निर्मित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण में अनियमितता से संबंधित है. इसका बजट 206 करोड़ से बढ़कर 506 करोड़ हो गया था. अनुसंधान पदाधिकारी सीबीआइ के पटना स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी सुरेंद्र दीपावत को बनाया गया है. पूरा मामला धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और पद के दुरुपयोग से संबंधित है. इस मामले में बंधु तिर्की गिरफ्तार भी किए गए थे और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. इस मामले में एसीबी ने बंधु तिर्की को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था. जानकारी के अनुसार इस मामले में कई और सफेद पोस्ट के खिलाफ सीबीआई दबिश बढ़ा सकती है

