इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत मामले में नया मोड़, सीबीआई करा सकती है रूपा के पिता की ब्रेन मैपिंग
रांचीः इंस्पेक्टर रूपा तिकी के मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सीबीआइ अब इस मामले में रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव का ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट करवा सकती है। सीबीआई ने रूपा का को पत्र लिखकर उन्हें जांच में सहयोग करने और ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट के लिए सहमति देने का आग्रह किया है। पत्र में कहा है कि इस केस में वैज्ञानिक परीक्षण की आवश्यकता है। इसमें उनकी ब्रेन मैपिंग व नार्को जांच की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें कि तीन मई 2021 को साहिबगंज में महिला दारोगा रूपा तिर्की का शव उनके सरकारी आवास में लटका हुआ मिला था। इसमें पहले यूडी केस दर्ज हुआ था। बाद में यह केस दारोगा शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में हुआ था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपित दारोगा शिव कुमार कनौजिया जेल में है।

