एमएलसी उम्मीदवार रईस खान पर हुए हमले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित आठ पर केस दर्ज,
सीवान । एमएलसी उम्मीदवार रईस खान पर एके 47 से हुए हमले के मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी खुद रईस खान ने ही दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने ओसामा को खुद पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। फायरिंग की घटना के बाद मंगलवार की देर शाम रईस खान ने हुसैनगंज थाना को लिखित आवेदन देकर आठ लोगों पर हत्या की नीयत से फायरिंग कराने का आरोप लगाया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार रईस खान ने अपने आवेदन में बताया है कि घर जाने के दौरान बडऱम जाने वाली मोड़ के सामने मुख्य सड़क से पुरब एक उजला रंग की स्कार्पियो खड़ी थी तथा उसके बगल से अंधाधुंध फायरिंग मेरे गाड़ी को निशाना बना कर किया जाने लगा। मैं सबसे आगे वाली गाड़ी पर था, इस कारण तेजी से निकल गया और पीछे देखा तो मेरे समर्थकों की गाड़ी पर फायरिंग की जा रही थी। रईस खान ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण इस घटना के साजिशकर्ता ओसामा साहब द्वारा चवन्नी सिंह एवं अन्य अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरी हत्या कराने की नीयत से हमला कराया गया है।