विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा करियर काउंसिलिग
लातेहार : जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय भवन में गुरुवार को बच्चों के बीच करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार रूपेश कुमार ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई-लिखाई जरूरी है। परीक्षाओं का दौर नजदीक आ रहा है। जिससे बच्चों का उचित मार्गदर्शन हो। ऐसे समय में निश्शुल्क करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के लिए निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा। अनुमंडलीय पुस्तकालय के अध्यक्ष अंशु माला मुंजनी ने बताया कि इस करियर काउंसलिंग में सुदूरवर्ती गांवों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कैसे हो, इसके लिए अनुमंडलीय पुस्तकालय में सकारात्मक पहल शुरू की है।विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल कैसे हो, मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद वे अपना सही रास्ता कैसे चुनें इसके लिए हर दिन बच्चों को मार्गदर्शन पुस्तकालय में निशुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए अनुमंडलीय पुस्तकालय ने करियर काउंसीलिग कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में दिशा निर्धारण का समय कठिन होता है। ऐसे समय में जब कोई उचित मार्गदर्शन देने वाला नहीं होता है, तो सही रास्ते से भटकना कोई बड़ी बात नहीं है। इस दौरान बच्चों ने चर्चा के दौरान अपने भविष्य निर्माण के संबंध में कई प्रश्न पूछे। तभी उन्होंने विद्यार्थियों के लिए हरेक दिन करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। शारटर अनीता कुमारी ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने में सार्थक साबित होगी। उन्होंने कहा कि अब इसकी जानकारी विद्यालय में भी हो रही है। इसके बाद अब सुदूरवर्ती गांवों के बच्चें भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर दीपक कुमार ब्यूटी कुमारी, रेखा कुमारी, अंशु कुमारी, सुजाता कुमारी, विवेक कुमार, सुमित कुमार, अनिल कुमार समेत कई लोग कई विद्यार्थी मौजूद थे।