राजकीय सम्मान के साथ होगा कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार
रांची:राज्य सरकार ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया है। 11 अक्टूबर को सेंट मैरी कैथेड्रल ,पुरुलिया रोड ,राँची में अपराह्न 1 बजे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
विदित हो कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन 4 अक्टूबर 2023 को हो गया था।

