केनरा बैंक ने डॉ.अम्बेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान किया

रांची: केनरा बैंक के क्षेत्रीय हजारीबाग कार्यालय ने जयकृष्णा लिंगमपल्लीवेंकट्टा, सहायक महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में केनरा बैंक डॉ. अम्बेडकर विद्या ज्योति छात्रवृत्ति योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिक्षक आकाश कुमार तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारी श्री सुभाष कुमार उपस्थित थे। इनके अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रधान अध्यापिकाएं, छात्राएं एवं केनरा बैंक के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक ने भाग लिया।
केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक आशीष कुमार वर्मा एवं घनश्याम यादव ने केनरा बैंक के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में सभी का अवगत कराया।
इस छात्रवृत्ति योजना के तहत केनरा बैंक पूरे भारत में 44742 मेधावी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *