केनरा बैंक ने किया ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन
रांची: केनरा बैंक अंचल कार्यालय ने गुरुवार को महाप्रबंधक राकेश नैनवाल की अध्यक्षता में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुल 70 सम्मानीय ग्राहक उपस्थित थे। श्रीनाथ जोशी, महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, राँची ने अपने स्वागत संबोधन से सभी का औपचारिक स्वागत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में ग्राहकों के प्रति केनरा बैंक की प्रतिबद्धता तथा उत्तम सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्री राकेश नैनवाल, महाप्रबंधक ने प्रधान कार्यालय के कारोबारी अपेक्षाओं से सभी को अवगत कराया। पी पी टी के माध्यम से केनरा बैंक के 1906 से अब तक का सफर सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उसके पश्चात बैंक के विभिन्न उत्पादों जैसे एम एस एम ई, खुदरा ऋण, वेतन खाताधारकों के लिए प्रीमियम पे रोल खाता, बैंक के तकनीकी उत्पादों से संबंधित जानकारी अनुभागों द्वारा पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ग्राहकों के लिए खुला मंच भी रखा गया जिसमें ग्राहकों ने अपने बहुमूल्य सुझाव तथा अपने अनुभव साझा किए। इसके पश्चात उपस्थित ग्राहकों को सम्मानित किया गया। श्री प्रशांत कुमार सिंह, मंडल प्रबंधक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मनोज कुमार, सहायक महाप्रबंधक; ज्ञानेंद्र साहू, सहायक महाप्रबंधक; करोलस तिरू, मंडल प्रबंधक सहित अंचल कार्यालय के कर्मचारीगण तथा स्थानीय शाखा के शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

