स्थापना दिवस पर केनरा बैंक ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कंप्यूटर व अन्य सामग्री दिया

रांची: केनरा बैंक ने 119वें संस्थापक दिवस के अवसर पर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, चुटिया में सीएसआर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व एवं संजय कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक और सुनील कुमार, सहायक महाप्रबंधक की उपस्थिति रही। केनरा बैंक ने उक्त स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षा और उनको प्रेरित करने के लिए 4 कंप्यूटर, 01 प्रोजेक्टर के साथ 01 एलईडी टीवी और स्कूल हॉल के लिए कालीन प्रदान किया है। कार्यक्रम के दौरान उपास्थित बच्चों में चॉकलेट वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रजीत कुमार, सचिव मदन कुमार केसरी, कोषाध्यक्ष लखन महतो, अध्यक्ष गिरिधारी महतो तथा स्कूल के शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कृपया उपरोक्त समाचार को अपने बहु-चर्चित समाचार पत्र में सचित्र प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *