सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत प्रखंडों में हुआ शिविर का आयोजन
खूँटी: “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” 2024 अभियान के तहत गुरुवार को सभी प्रखंड में शिविर के माध्यम से आमजनों ने अपनी समस्याओं को दर्ज कराया। इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। उल्लेखनीय है कि 19 से 24 दिसंबर तक सभी प्रखंड में “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” 2024 अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन को बढ़ावा देना और सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाना है।
“सुशासन सप्ताह” का मुख्य उद्देश्य सरकार और जनता के बीच एक सेतु का निर्माण करना है, जिससे जनसेवाओं की सुगमता सुनिश्चित हो सके। सभी ग्रामीणों से अपील भी किया गया है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।
अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। यह अभियान सुशासन को जमीनी स्तर तक पहुँचाने और पारदर्शी एवं प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वहीं CPGRAMs अंतर्गत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तर पर आवेदनों का निष्पादन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। साथ हीं 23 दिसंबर को जिला में कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।