आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का हो रहा आयोजन

खूंटी: झारखंड सरकार के निर्देश पर 30 अगस्त से आयोजित हो रहे “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सोमवार को खूंटी के लांदुप पंचायत भवन, कर्रा के लिमड़ा पंचायत भवन, मुरहू के भवनरुमुतकेल पंचायत भवन, अड़की के सोसोकुटी पंचायत भवन, तोरपा के सुंदारी पंचायत भवन, रनिया के खटंगा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के पिपराटोली शिव मंदिर के समीप शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित कैंप में आमजनों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजना का लाभ दिया गया। लाभान्वित होकर लाभुकों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजित शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा द्वारा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। शिविरों में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों भी शिविरों में शामिल होकर, लाभुकों को योजना का लाभ देने समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे है। सम्बंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए। वहीं शिविरों में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना यथा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के लाभुकों से प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए।

शिविर में ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति एवं सरकारी लाभों का भी विवरण किया गया। छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण एवं जाति प्रमाण पत्र वितरण समेत अन्य लाभ दिया गया। वहीं लाभुकों के बीच धोती साड़ी लूंगी का वितरण, कंबल का वितरण समेत अन्य लाभ दिया गया। राजस्व अभिलेख में संशोधन/परिमार्जन, आय/जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन, आधार कार्ड/राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत समेत अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत छुटे हुए लाभुकों से प्राथमिकता के आधार पर पेंशन का लाभ देने को लेकर आवेदन लिए गए। साथ हीं आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा, व्यक्तिगत वन पट्टा की अर्हता रखने वाले लाभुकों से भी प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए, जिससे उन्हें उक्त सरकारी लाभ दिया जा सके।

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन जिले में 30 अगस्त से 13 सितंबर तक किया जाएगा। अब 3 सितंबर को खूंटी के तिरला पंचायत भवन, कर्रा के लोधमा पंचायत भवन, मुरहू के दिगड़ी पंचायत भवन, अड़की के बाड़ीनिजकेल पंचायत भवन, तोरपा के जरिया पंचायत भवन, रनिया के जयपुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी चौक दतिया के समीप शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *