भोजपुर में एनडीए प्रत्याशी आर के सिंह के प्रचार रथ पर हमला ड्राइवर को पीटा

भोजपुर(आरा) भोजपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अब चंद दिन शेष रह गए हैं। वहीं लगातार सघन जनसंपर्क व प्रचार प्रसार जोर-जोर से चल रहा है। बुधवार को आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति में भाजपा प्रत्याशी व आरा के सांसद आर. के. सिंह के प्रचार वाहन पर हमला कर तोड़ फोड़ किया गया।इस दौरान ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।इधर घटना के बाद भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह भाकपा( माले) और राजद के गुंडों की करतूत है। वे लोग चुनाव हार रहे हैं। इसलिए बौखलाहट में इस तरह के घटना को अंजाम दे रहे हैं। यह बिल्कुल ही कायरतापूर्ण बात है। किसी के प्रचार वाहन पर हमला करने की इजाजत किसी को नहीं है। बीजेपी नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द इस तरह के लोगों पर कार्रवाई की जाए। क्योंकि इस तरह की घटना पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं है। इन पर जल्द से जल्द प्रशासन कार्रवाई करें। वही इसको लेकर वहां के चालक द्वारा स्थानीय नवादा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस संदर्भ में भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *