अड़की में ग्राम में शिविर आयोजित
खूंटी:प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह एवं सोसोकुटी ग्राम में शिविर आयोजित किया आया।
शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सिकल सेल जांच सहित विभिन्न प्रकार के समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत होकर निराकरण किया जा रहा है।
आज बिरहोर कोलोनी में शिविर काआयोजन किया गया।
बैंक के माध्यम से लगाए गए शिविर में लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही नए बैंक खाते खोले जाने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। इनमें 23 आवेदन प्राप्त हुए।
सुरक्षा बीमा योजना – 19 आवेदन प्राप्त हुए
जीवन ज्योति बीमा योजना – 7
KCC – 3 आवेदन प्राप्त हुए
इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों-पीवीटीजी में सरकारी योजनाओं की शतप्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना और जागरुकता बढाना है।
इस अभियान का उद्देश्य देशभर के दो सौ जिलों के 22 हजार पीवीटीजी आदिवासी निवास स्थानों तक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की पहुंच बनाना भी है।