मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर पंचायतों में कैंप का आयोजन
खूंटी: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को लेकर रविवार से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिले के सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर लाभुकों से आवेदन लिए गए। इस दौरान कैंपों में लाभुकों की काफी भीड़ देखने को मिली, जिले के 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाएं एवं बहनों ने कैंपों में पहुंचकर अपना आवेदन भरकर जमा किया। साथ ही योजना के तहत आर्थिक रूप से मिलने वाले सहयोग को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए लाभुकों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर 10 अगस्त तक आयोजित होने वाले कैम्पों के आयोजन में जिले के वरीय पदाधिकारी,प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इस दौरान कैम्पों में पहुंचकर आवेदन प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा के दिए निर्देश पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए लाभुकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। वहीं अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से आच्छादित करने को लेकर जिले में प्रचार वाहन की सहायता से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को योजना की पूर्ण जानकारी एवं उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले कैम्प की जानकारी दी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाभुक जागरूक होकर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सके।
इस योजना के आवेदन के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक्ड आवेदिका का सिंगल बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। वहीं उपायुक्त ने जिले के योग्य लाभुकों से अपील भी किया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की आहर्ता रखने वाले योग्य लाभुक अधिक से अधिक संख्या में पंचायत एवं नगर पंचायत में लगने वाले कैंपों में जाकर अपना आवेदन जमा करें और सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाएं।

