सीबीआई अफसर बनकर आये और बैंक से लूट लिये 35 लाख
गणादेश ब्यूरो
जमशेदपुर : अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना बैंक ऑफ इंडिया के मानगो शाखा की है। अपराधियों ने जबरदस्त अंदाज में बैंक के अंदर इंट्री की। अपने को सीबीआई का अधिकारी बताया। बैंक से पैसे लूटने के बाद बैंक के मेन गेट पर ताला लगाकर आराम से निकल गए। बैंक मैनेजर राहुल कुमार के अनुसार बैंक से लगभग 35 लाख रुपए नकद और लाखों का सोना लूटा गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार दो अपराधी मेन गेट पर खड़े थे। बैंक के अंदर घुसे अपराधियों ने मोबाइल देने को कहा और चुपचाप बैठ जाने की धमकी दी। और वे खुद को सीबीआइ का अधिकारी बता रहे थे।सभी के हाथों में हथियार थे। 15 मिनट में घटना को अंजाम देकर अपराधी बैग लेकर निकल गए। फिलहाल पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

