बोर्ड निगमों में जल्द होगी बहाली, कैबिनेट कोऑर्डिनेशन डिपार्टमेंट ने मांगा ब्योरा
रांचीः राज्य में रिक्त पड़े बोर्ड निगम में जल्द ही बहाली की जाएगी। लगभग आधा दर्जन से अधिक बोर्ड निगम और न्यायाधिकरण में स्वीकृत पदों के खिलाफ कई पद रिक्त पड़े हैं। कैबिनेट कोऑर्डिनेशन डिपार्टमेंट ने इसका ब्योरा मांगा है। इस संबंध में कैबिनेट सेक्रट्री वंदना दादेल ने एक पत्र जारी किया है। पत्र में बोर्ड निगम में कार्यरत कर्मियों के अलावे रिक्त पदों का ब्योरा देने को कहा गया है। पूरा ब्योरा मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिससे काम काज प्रभावित न हो। इधर राज्य सरकार ने भी सभी विभागों से रिक्त पड़े पदों का ब्योरा मांगा है।

