मंदरोजा में पंखे के फंदे से लटकता मिला व्यवसायी का शव, मृतक चाऊमीन व सॉस का थोक कारोबारी

भागलपुर। ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदरोजा में गुरुवार को चाऊमीन और सॉस के थोक कारोबारी 32 वर्षीय मनोज कुमार सिंह ने आत्महत्या कर ली। मनोज का शव उनके घर के निचले तल पर स्थित गोदाम के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ततारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है।
बताया गया कि मृतक मनोज कुमार सिंह अविवाहित था और अपने परिवार से अलग घर के निचले तल पर गोदाम में बने कमरे में रहता था। परिजन ने बताया कि मनोज ने गुरुवार सुबह पूजा की। पाश्चात हड़बड़िया काली मंदिर में पूजा की और प्रसाद लिया। घर लौटने के बाद, उसने घरवालों को भी प्रसाद दिया और खुद भी खाया। बाद में वह घर के पास से कुछ सब्जी खरीदने के बाद घर लौटा। जब करीब 11 बजे घर के एक सदस्य ने मनोज के कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार वालों ने घबराकर घर के पिछले रास्ते से कमरे में प्रवेश किया। वहां उन्हें मनोज का शव पंखे में फंदे से लटकता हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।ततारपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। टीम ने जांच के लिए कई सैंपल लिए और फंदे की भी जांच की। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। मनोज के परिवार के सदस्य इस आत्महत्या से चौंक गए हैं, क्योंकि वे दावा करते हैं कि मनोज किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी से ग्रस्त नहीं था और उसका आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं था। हालांकि पुलिस इसे हत्या के दृष्टिकोण से भी देख रही है क्योंकि मनोज के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और उसे एक सुनियोजित तरीके से फंदे से लटकाया गया था। फिलहाल, पुलिस ने मामले की पूरी गहनता से जांच शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस घटना के असली कारणों का खुलासा होगा। मनोज की आत्महत्या की खबर ने पूरे मंदरोजा में हड़कंप मचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *