जमुई में 10 फीट गड्ढ़े में बस पलटी, बीएमपी के 23 जवान गंभीर रूप से घायल
पटनाः बिहार के जमुई जिले के मलयपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया। रविवार की सुबह बिहार सैन्य पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बीएमपी के 23जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री के सोमवार को जमुई में कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत बीएमपी जवानों को लेकर बस जमुई पहुंची, जहां रविवार की सुबह पलट गई और 23 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के एक पावर ग्रिड के पास हुई। बस सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गई. बिहार पुलिस के इन जवानों को रविवार सुबह मुजफ्फरपुर से बिहार पुलिस की बस से जमुई पुलिस लाइन ले जाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही मलयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. मलयपुर पुलिस के जवानों ने तुरंत सभी घायल बीएमपी जवानों को पास के सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बीएमपी जवानों को मुजफ्फरपुर जिले से जमुई जिले तक ले जाने के लिए जिस पुलिस बस का इस्तेमाल किया गया था, उसमें करीब 30 बीएमपी जवान थे।

