ओडिशा से आ रही बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, दो दर्जन से अधिक घायल
रामगढ़। रामगढ़ के केझिया घाटी में भीषण सड़क हादस हो गया। बस ने ट्रेलर में टक्कर मार दी. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बस में सवार सभी लोग ओडिशा से देवघर जा रहे थे. घायलों को गोला सामुदायिक अस्पताल भेजा गया है जानकारी के अनुसार ओडिशा से देवघर जा रही टूरिस्ट बस जिसमें 50 से अधिक टूरिस्ट सवार थे. सिकिदिरी घाटी उतरने के बाद केझिया घाटी में बस ने आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस के केबिन में बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ रजरप्पा पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों ने केबिन में फंसे 4 लोगों को बाहर निकाल कर साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा.

