बुंडू बस स्टैंड और सब्जीबाजार का ठेका एक ही व्यक्ति को , बस स्टैंड की बंदोबस्ती 74.20 लाख में
रांचीः बुंडू बस स्टैंड की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बस स्टैंड और सब्जीबाजार का ठेका एक ही व्यक्ति को मिला है। बस स्टैंड के लिये सर्वाधिक बोली कमल उरांव ने लगाई. बस स्टैंड के बन्दोबस्ती पर सर्वाधिक 74 लाख 20 हजार की बोली लगी. वहीं सब्जी बाजार के लिए भी कमल उरांव ने ही 3 लाख 10 हजार रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती हासिल किया. बस स्टैंड एवं सब्जी बाजार के लिए तीन लोगों ने निविदा डाली थी. जबकि बुंडू मवेशी बाजार के बंदोबस्ती के लिए कोई व्यक्ति निविदा नहीं डाला था. इसलिए मवेशी बाजार की बंदोबस्ती नहीं हो सकी.

