गोपालगंज में शराब की भट्ठी में चला बुलडोजर
गोपालगंजः बिहार का मद्य निषेध विभाग पूरी तरह से एक्शन में है। रविवार को गोपालगंज में शराब की भट्ठी पर बुलडोजर चलाकर शराब नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार 1,909 लीटर देशी और विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाया गया। हथुआ के सबेया हवाई अड्डा के पास विभिन्न थानों में जब्त किए गए शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवाया गया इस दौरान शराब को नष्ट करने की वीडियोग्राफी कराई गई जिसे कोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी को सौंपा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

