बिल्डर ने खुद को मारी गोली
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू में एक बिल्डर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. बिल्डर की पहचान नीरज सहाय के रूप में हुई है. घटना गुरुवार सुबह की है. गोली अपने कमरे का दरवाजा बंद कर मारी है. गोली की आवाज़ सुनकर घरवाले भागे, लेकिन मौके पर मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.
जानकारी के अनुसार नीरज सहाय कारोबार से नुकसान में चल रहा था. कई लोगों का हर दिन पैसे को लेकर कॉल आने से तनाव में रहते थे. हालांकि, आत्महत्या करने का पूरा कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, डोरंडा थानेदार ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच के बाद ही पूरी कहानी आत्महत्या करने का स्पष्ट होगा.

