बजट सत्रः सदन के बाह और अंदर बीजेपी विधायकों में दिखा जीत का खुमार, सदन के अंदर भी लगे जय श्री राम के नारेविरंची नारायण ने स्पीकर से कहा, हम लोग बहुत खुश हैं. इसलिए आप को जय श्री राम कर रहे हैं
रांचीः चार राज्यों में बीजेपी को मिली जीत का खुमार झारखंड के बीजेपी विधायकों में भी दिख रहा है। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर और अंदर जय श्री राम के नारे लगाए। बीजेपी विधायक शुक्रवार को भगवा वस्त्र पहन कर विधानसभा पहुंचे। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही : बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिये. विरंची नारायण ने स्पीकर से कहा कि हम लोग बहुत खुश हैं. इसलिए आप को जय श्री राम कर रहे हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्पीकर से कहा कि यह लोग जश्न मना रहे हैं. इन्हें मंदिर भेज दिया जाए और मंदिर के पुजारी को सदन ना बुलाया जाये.

