बजट सत्रः हाथियों से हुए क्षति का मुआवजा चार लाख से बढ़ाकर साढ़े छह लाख करने का प्रस्ताव
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने हाथियों के उत्पात का मामला उठाया। कोंगाड़ी ने कहा कि सिमडेगा जिले में एक हाथी झुंड से बिछड़ने के बाद लगातार लोगों को निशाना बना रहा है। अगर वन विभाग ने उसे नियंत्रित नहीं किया तो वे धरना आरंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री चंपाई सोरेन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जंगली हाथी के आक्रमण में मृत्यु पर मुआवजा बढ़ेगा। साथ ही मुआवजा चार लाख से बढ़ाकर साढ़े छह लाख करने का प्रस्ताव है। मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने दी जानकारी है कि सभी विधानसभा क्षेत्र में एक- एक स्टेडियम बनेगा। उन्होंने कहा कि विधायकों की अनुशंसा पर निर्माण होगा।