बजट सत्रः 2016 अब तक 46 मॉब लिंचिंग के मामले सामने आए,फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन : आलमगीर
रांचीः झारखंड में 2016 से अब तक झारखंड में मॉब लिंचिंग के 46 मामले सामने आए हैं। 51 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा तथा पीड़ितों को 19 लाख 90 हजार का मुआवजा दिया गया है. इन मामलों में त्वरित न्याय के लिए राज्य सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करेगी. सोमवार को सदन में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, माले विधायक बिनोद सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे। सिंह ने कहा कि हजारीबाग में रूपेश पांडेय एवम बगोदर के खेतको में सुनील पासी की हत्या मॉब लिंचिंग है. इन मामलों में अभी तक किसी को सजा नहीं हुई है. यह भी बताया कि पीड़ितों को मुआवजा भी नहीं मिला है.

