हर टेस्ट कराने को तैयार, लेकिन विनेश और बजरंग का भी साथ ही हो : बृजभूषण
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह और
पहलवानों और के बीच जनवरी 2023 से रार जारी है। कुछ महिला पहलवानो ने खुलकर उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के दखल पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बावजूद पहलवानों ने फैसला किया है कि जिस दिन नई संसद का उद्घाटन होगा, उस दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंगे। इस बारे में महम में आयोजित खाप पंचायत में ये फैसला लिया गया है। दूसरी ओर, WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान आया है। अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा कि ‘मैं अपना नार्को, पॉलिग्राफी या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए।
बृजभूषण शरण ने लिखा है-अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं। रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई… जयश्री राम।
फांसी पर लटकने की बात पर आज भी हूं कायम : बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने इसके पहले भी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था। लखनऊ में बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा था कि अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। हम दिल्ली से लेकर हरियाणा तक घिरने वाले नहीं हैं। जो भी लोग साजिश कर रहे हैं, मुंह के बल गिर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सारे आरोप ‘गुड टच और बैड टच’ के हैं और सारे आरोप किसी बंद कमरे के नहीं, बल्कि एक बड़े हॉल के अंदर टच करने के हैं। चीजे कोर्ट में हैं और विचाराधीन हैं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। जो भी आरोप लगे हैं, वो कहां हुए, क्या हुआ, कैसे हुआ और कब हुआ, इनमें एक भी मामला मुझ पर साबित हो जाएगा तो बिना कहे फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं।

