कुढनी की हार हमारे लिए चेतावनी
पटना हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कुढनी की हार को महागठबंधन के लिए चेतावनी बताया है।दानिश ने मिडिया से करते हुए बताया कि कुढनी चुनाव के समय शहाबुद्दीन साहब के परिवार को दरकिनार करना हमें महंगा पडा है जिससे हमारे कोर वोटर में मायूसी और बिखराव साफ तौर पर देखने को मिला।हम प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि यह हार महागठबंधन को सीख लेने वाला,अगर हम अब भी अभी नहीं चेतें तो परिणाम और भी खराब होंगें।
डॉ दानिश ने कहा किअब वक्त आ गया है जब महागठबंधन में को-अर्डिनेशन कमिटी बना ली जाए और गठबंधन में शामिल सभी दलों का साथ लिया जाए।चुनाव के वक्त ताडी प्रतिबंध का भी खामियाजा हमें भुगतना पडा है।

