बीपीएससी अभ्यर्थियों का जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन,सीएम आवास घेराव करने का प्लान
पटना: 70वीं बीपीएससी परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी रविवार को पीके के नेतृत्व में राजधानी पटना में प्रदर्शन चल रहा है। सभी छात्र जेपी गोलंबर की तरफ बढ़ रहे हैं और सीएम हाउस घेराव करने जा रहे हैं। उधर सुरक्षा को लेकर डाक बंगला चौक पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सीएम आवास घेराव करने जा रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस सख्ती की मूड में हैं। जिला प्रशासन ने वाटर केनन,बज्र वाहन को डाक बंगला में रखा गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार पटना से बाहर हैं। वे पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए हुए हैं।
उधर जेडीयू ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी के एक भी सबूत पेश करे तो कार्रवाई होगी।