शादी समारोह में जा रहे बारातियों से भरा बोलेरो पलटा, छह घायल, चार की स्थिति नाजुक रेफर
अनूप कुमार सिंह
कैमूर: मंगलवार की देर रात बडौरा के समीप बारातियों से भरा बोलेरों अनियंत्रित होकर चार्ट में पलट गया। वाहन में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया।.जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया उपचार के दौरान चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में शादी समारोह में शिरकत होने के लिए सभी लोग उक्त वाहन में सवार होकर आ रहे थे।तभी बड़ौरा गांव के समीप बारातियों से भरा बलैरो अनियंत्रित होकर चार्ट में पलटी मार दी। घटना में कुल छह लोग घायल हो गए।
उक्त घटना में शामिल घायलों में
यूपी के गाजीपुर जिला के करंडा थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी अविनाश पांडे ,रौशन सिंह, विराट पांडे, शिवकुमार गोड, अभिनव सिंह, अमन कुमार व प्रवीन पांडे शामिल हैं।
इस खबर को पुष्टि करते हुए डॉक्टर कुमार रवि शंकर ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होने से 6 लोग जख्मी हो गए। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है।चारो को स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।जबकि दो लोगो की स्थिति सामान्य है।

