बेरमो थाना प्रभारी के बाडीगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत
बेरमो . बेरमो थाना प्रभारी के अंगरक्षक सुरेंद्र यादव की सड़क दुर्घटना में मौत । फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के तांतरी स्थित कैलाश मिश्रा पेट्रोल पंप समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत । घटना शनिवार रात की है। बताया जा रहा है कि मृतक बेरमो थाना प्रभारी का बाडीगार्ड था। मृतक पेटरवार-गोमिया में पंचायत चुनाव कराकर बोकारो स्थित पुलिस लाईन लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सुचना मिलने के उपरांत पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है।

