जुमार नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद
रांचीः राजधानी रांची के जुमार नदी के किनारे पेड़ से झूलते हुए युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। । स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कांके थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतरवाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लाश की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
जिस युवक की लाश मिली है। उसे एक दिन पहले सोमवार को लक्ष्मण नगर इलाके में आसपास घूमते देखा गया था। हालांकि आसपास के लोग उसे नहीं जानते।

