कोडरमा नाव हादसे के शिकार सभी आठ लोगों के शव बरामद, मंगलवार को मिले दो शव
कोडरमाः कोडरमा में शनिवार को हुए मरकच्चो प्रखंड पंचखेरो में हुए नाव हादसे में लापता हुए सभी आठ लोगों के शव मिल गए हैं। सोमवार को छह शव बरामद किए गए थे। मंगलवार की सुबह बाकी बचे दो लोगों का शव भी बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि नाव में 10 लोग सवार थे। जिसमें दो लोग तैर कर बाहर निकल आए थे। आठ लोग लापता हो गए थे। मंगलवार को निकाले गए शव की पहचान सीताराम यादव के आठ वर्षीय पुत्र हर्षल कुमार व और चार वर्षीय पुत्री सक्षमा कुमारी उर्फ छोटी कुमारी के रूप में की हई है। इस घटना से सीताराम यादव की पत्नी ललिता देवी की पूरी दुनिया उजड़ गई। नाव हादसे की घटना में ललिता देवी के पति सीताराम यादव, उसकी पुत्री सेजल कुमारी, सक्षमा कुमारी और हर्षल कुमार, चारों की मौत हो गई। सभी लोग गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम खेतो के रहने वाले हैं। इधर एनडीआरएफ टीम ने बिना रुके, बिना थके लगातार रेस्क्यू जारी रखा।

