बाढ़ पीड़ितों के घर पहुंच कर बोट एंबुलेंस करेगी सेवा, साहिबगंज पहुंची बोट एंबुलेंस
साहिबगंज। जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को समय पर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उपायुक्त की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने बोट एंबुलेंस सेवा शुरू की है बोट एंबुलेंस बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए काफी मददगार साबित होगी। इस एंबुलेंस में लगभग 7 से 8 लोगों की ले जाने की क्षमता बताई जा रही है। यह एंबुलेंस पूरी तरह से सुविधा युक्त होगी। जिसमें डबल इंजन लगाए गए हैं ताकि पानी में एक इंजन के बंद होने पर भी बोट सुचारू रूप से चल सके। इससे पहले चार बाइक एंबुलेंस साहिबगंज जिले को मिली थी अब बोट एंबुलेंस मिलने जा रही है बोट एंबुलेंस मेडिकल किट आवश्यक दवाई एवं मेडिकल कर्मियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाएगी मेडिकल टीम वहां के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से अवगत होकर मौके पर ही उनका इलाज करेगी और जरूरत होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का भी काम करेगी। जहां अब मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा समय पर बोट एंबुलेंस पहुंचकर सुविधा मुहैया कराएगी |

