प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने राशन डीलरों के साथ की बैठक,दिए निर्देश
खूंटी: जिले के विभिन्न प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को नियमित, पारदर्शी एवं उचित मात्रा में राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक की गई। कर्रा, मुरहू सहित अन्य प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सभी अधिकृत राशन डीलरों के साथ यह बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सभी राशन डीलरों को यह निर्देशित किया गया कि लाभुकों को निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण समय पर एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राशन वितरण की प्रक्रिया को डिजिटल एवं स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट पीडीएस के तहत बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा वितरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। लाभुकों के राशन कार्ड में सुधार, नवीकरण, नए पंजीकरण एवं आधार लिंकिंग की प्रक्रिया को तीव्र गति से संपन्न करने हेतु भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जन वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

