प्रत्येक सप्ताह प्रखंड विकास पदाधिकारी करें जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक: उपायुक्त

खूंटी: समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षात्मक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी स्कीम की वर्तमान स्थिति की जांच की जाय। उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल की संचालित योजनाओं में आ रही समस्याओं की जांच करें एवं इसे लेकर उचित कार्य किए जाय। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक करेंगे एवं उप विकास आयुक्त द्वारा प्रत्येक 10 दिन पर इसकी समीक्षात्मक बैठक की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल की समस्याओं को लेकर सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि SVS एवं MVS  के कार्यों की जानकारी दी गई।
इस दौरान पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोतों की स्थिति, पानी टंकी की स्थिति, मरम्मति कार्य इत्यादि से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ODF PLUS सरंचनाओ यथा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया। वहीं बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें।
पंचायत स्तरीय प्लास्टीक संग्रहण केंद्र हेतु पंचायतवार जमीन उपलब्ध कराने एवं निर्माण के संबंध में अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान प्रखण्डवार 5star ग्राम हेतु ODF Plus के संरचना निर्माण (व्यक्तिगत सोक पीट, सामुदायिक सोक पीट, व्यक्गित कम्पोस्ट पीट, भस्मक, टोलावार प्लास्टीक संग्रहण हेतु बाँस का घेरा) जिला के अन्य मदों से निर्माण करने से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त गोबरधन योजना के अंतर्गत निर्मित हस्सा पंचायत के महिला ग्राम पट्टियाँ एवं हक्काजांग पंचायत का रोंहे ग्राम में निर्मित गोबरधन के संचालन को लेकर जानकारी ली गई एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि योजना की क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो इसकी समस्या का निष्पादन ससमय सुनिश्चित कर कार्य को गति प्रदान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *