चावल की बोरी में मिले कीटनाशक की जांच में पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी
गणादेश रिपोर्टर
बैरिया:प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के खलवा टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खलवा टोला में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 192 पर गुरुवार को चावल की बोरी से मिले कीटनाशक की शीशी की घटना की खबर मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे ।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वीडियो ने सेविका व सहायिका को बुलाया तथा इस बारे में पूरी जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन यादव से भी इस घटना के बारे में पूछताछ की तथा अगल बगल अन्य ग्रामीणों से भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त किया । जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने के थाना प्रभारी मनोज कुमार को घटनास्थल पर बुलाया तथा इस घटना को अपराध की श्रेणी में रखते हुए जल्द से जल्द गहन जांच कर दोषी के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने भी यह विश्वास दिलाया की जो भी दोषी होगा बहुत जल्द वह कानून की गिरफ्त में होगा इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।
…..घटनास्थल पर नहीं पहुंची सीडीपीओ, ग्रामीणों में आक्रोश
प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहुंचते ही ग्रामीण मुकेश कुमार, राजकुमार, राजु कुमार, रवि कुमार सहित दर्जनो ग्रामीणों ने शिकायत की कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा कुमारी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है और उनके कार्यालय में भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा ।जो यह दर्शाता है कि सीडीपीओ इस घटना को संज्ञान में नहीं ले रही हैं। उनके लिए यह आम बात है। कार्यालय भी कब आती है और कब जाती हैं इसका ठिकाना नहीं रहता है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सीडीपीओ से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द केंद्र पर आकर मुआयनान करने का निर्देश दिया। सीडीपीओ से घटना की जानकारी के लिए दूरभाष पर बात किया गया तो फोन उनके द्वारा काट दिया गया।