ब्लाइंड स्कूल के नेत्रहीनों को मिला कंबल
रांची । भारतीय एकता कमेटी की ओर से बहू बाजार स्थित ब्लाइंड स्कूल के नेत्रहीन लोगों को कंबल और मिठाई वितरण किया गया । कंबल बांटने के दौरान कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने बताया कि ऐसे नेत्रहीनों को मदद मिलनी चाहिए । इन लोगों की आंखें नहीं है यह दुनिया नहीं देख सकते यह लोग हमेशा किसी न किसी के इंतजार में रहते हैं कि कोई आएगा और हमारी मदद करेगा आज कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने ब्लाइंड स्कूल बहू बाजार स्थित नेत्रहीनों को कंबल बांटा। संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने बताया कि झारखंड सरकार का कोई सहयोग नहीं मिलता जिससे हम सभी को दिली तकलीफ है । वरीय अधिवक्ता श्री मुरारी राजगढ़िया और एमआर मार्केट के श्री विक्की बाबू के सहयोग से इस शुभ कार्य को आज किया गया । उन्होंने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है ।
मानवता की सेवा ही ईश्वरीय सेवा है ।
इस अवसर पर संत माइकल ब्लाइंड स्कूल के निदेशक श्री राजकुमार नागवंशी वरिष्ठ पत्रकार बुलंद अख्तर , मुख्य संरक्षक मोहम्मद ताहिर उर्फ छोटू भाई , महासचिव एलियस कच्छप आदि उपस्थित थे ।