ब्लैक मंडेः पटना के अलग-अलग ईलाकों में तीन की हत्या, दो को गाोली मारी, एक की पीट-पीट कर हत्या
पटनाः पटना में सोमवार का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ। सोमवार को राजधानी पटना के अलग-अलग ईलाकों में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गौरीचक में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गांव से दूर बधार में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को सोमवार सुबह बरामा खंदा से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहीं बिहटा थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में बाइक चोरी कर भाग रहे तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे बेरहमी से पीटते हुए अधमरा कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इन सभी मामलों की छानबीन में जुट गई है।

