बीजेपी का तंज, नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए
पटनाः बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बने महज 22 दिन ही गुजरे हैं। सरकार के एक मंत्री को इस्तीफा देना पड़ गया। इस पर बीजेपी सांसज सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए ।अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है ।अभी और कई विकेट गिरेंगे। इस ट्वीट के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुशील मोदी पर निशाना साधा, कहा कि नीतीश जी को चुनौती देने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें। उत्तर प्रदेश सरकार के कारनामों को देख लें। यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है ? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं ? मंत्री जी अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए। कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए। नीतीश जी को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है।
चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक कहावत है, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’… नैतिकता का पाठ पढ़ाने से पहले अपनी नैतिकता का भी आकलन कर लें। लखीमपुर खीरी का जवाब भी जनता आपसे जानना चाहती है। जरा मुंह तो खोलिए, कुछ तो बोलिए..! और जरा यह भी बताइये कि लखीमपुर खीरी की घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या टिप्पणियां की थी आपकी उत्तरप्रदेश सरकार पर। आत्ममंथन कीजिए, चिंतन-मनन कीजिए….. तब बोलिए।

