कुढ़नी में भाजपा के केदार गुप्ता ने मारी बाजी, नीतीश व तेजस्वी को बड़ा झटका

पटना : भाजपा और महागठबंधन दोनों के लिए के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव में 23 राउंड तक चली मतगणना में भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने बाजी मार ली है। उन्होंने जदयू के मनोज कुशवाहा को 3632 मतों शिकस्त दे दी है। मतगणना की शुरुआत से ही हर राउंड में उतार चढाव भरे मुकाबले में आखिरकार जीत भाजपा को मिली। इस जीत से जहां सत्तारूढ़ महा गठबंधन, खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है, वहीं भाजपा खेमे में उत्साह की लहर है।
केदार प्रसाद गुप्ता को 76, 648 वोट मिले, जबकि महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 73 हजार 16 वोट प्राप्त हुए। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में केदार गुप्ता को 74 और मनोज कुमार को 57 वोट मिले। शुरूआती दौर में भाजपा ने बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में ऐसा लग रहा था जैसे ये सीट भाजपा से दूर चली गई। आखिरकार भाजपा ने इस सीट पर कब्ज़ा जमा लिया है। ये चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी बड़ा झटका है। वहीं, बिहार भाजपा में इसके एक और विधायक जुड़ गए हैं।
कुढ़नी के चुनावी मैदान में भाजपा और जदयू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वीआईपी मात्र 9,988 वोट लाकर तीसरे नम्बर पर रही। एआईएमआईएम ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे महज 3202 वोट मिले। भाजपा की तरफ से पहले भी यहां से विधायक रह चुके केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया, जबकि महागठबंधन से जदयू के टिकट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार थे। केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं। जबकि वीआईपी ने भूमिहार कार्ड खेलते हुए नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया था। इससे भाजपा के वोट कटने की आशंका बलवती हो गई थी, क्योंकि भूमिहार वोट परंपरागत रूप से भाजपा के माने जाते हैं। जबकि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा था। आखिरकार इस सीट पर भाजपा ने कब्ज़ा जमा लिया।  इस चुनाव में निर्दलीय उपेन्द्र सहनी को 1089, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के कालीकांत झा को 1244, सौजन्य ठाकुर को 371, सुखदेव प्रसाद को 884, आलोक कुमार सिंह को 409, दिनेश कुमार राय को 763, विनोद कुमार को 831, राजद से नाता तोड़कर निर्दलीय लड़े शेखर सहनी को 3716 और संजय कुमार को4250 वोट मिले हैं। नोटा बटन दबाने वालों की संख्या 4446 रही। कुल मिले वोटों को देखा जाए तो नोटा यहां चौथे नम्बर पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *