बिहार में नेता प्रतिपक्ष के लिए भाजपा का कसरत शुरू, 23 को होगा फैसला
पटना। बिहार में दोनों सदनों के लिए नेता प्रतिपक्ष के लिए कसरत शुरू हो गई है। इसके लिए 23 अगस्त को बैठक बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार आठ विधायकों के नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए भेजे गए हैं। जिसमें तारकिशोर प्रसाद, संजीव चौरसिया, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, नितिन नबीन, नीतीश मिश्रा, संजय सरावगी के नामों की चर्चा है। उधर विधान परिषद के लिए पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी और नवल किशोर यादव का नाम शामिल है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष पद से विजय कुमार सिन्हा ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में जबकि विधानमंडल का सत्र होने वाला है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी की बैठक में उनपर निर्णय लिया जा सकता है। बिहार विधानमंडल की 24 और 25 अगस्त को सत्र आहुत है। इसके मद्देनजर भाजपा ने दोनों सदनों के सदस्यों की संयुक्त बैठक 23 अगस्त को बुलाई है। बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई पटेल समेत सभी विधायक-विधान पार्षद व वरीय नेता इस बैठक में शामिल होंगे। सत्र के दौरान भाजपा की रणनीति के अलावा बैठक में विधानसभा और विधान परिषद में भाजपा नेता पर भी चर्चा तथा निर्णय होने के आसार हैं।

