सुकरीगढ़ा में हुई भाजपा के चितरपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया गया निर्णय
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सुकरीगढ़ा स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को भाजपा के चितरपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार एवं संचालन अर्जुन कुमार वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, मंडल पालक प्रो. संजय सिंह, मंडल प्रभारी बलराम महतो, जिला मंत्री रमेश प्रसाद वर्मा, युवा नेता राजीव जायसवाल उपस्थित थे। नेताओं ने सर्वप्रथम डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा द्वारा पिछले 6 माह में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे मंडल कोर कमिटी एवं पन्ना प्रमुख का गठन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में रामकृष्ण दुबे, अमृतलाल पटवा, अजय पटवा, रविंद्र कुमार दुबे, सूरज बेदिया, महेश साव, कमलेश करमाली, उमेश प्रसाद वर्मा, भीमराज साहू, ऋषिकेश सिंह, बैजनाथ प्रसाद, प्रेमनाथ महतो, मूंगालाल महतो, आंशु कुमारी, रीता अग्रवाल, दीपक कुमार दांगी, नंदू पांडेय, जगलू महतो, हितेश कुमार पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

