मेरी आवाज बंद करने के लिए भाजपा ईडी के द्वारा भेजेगी समन :सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: जमीन घोटाला मामले में ईडी कई चर्चित लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। अगला नंबर किसका आएगा यह राजनीतिक दल के लोगों को सता रहा है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हो सकता है की ईडी का बुलावा मुझे भी आए।
यदि ऐसा हुआ तो मैं दूसरे समन का इंतजार नहीं करूंगा,बैग एंड बैगेज ईडी कार्यालय से होटवार चला जाऊंगा। वहीं से प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति बनूंगा और जेलर से मुहर लगवा कर मीडिया में भेजूंगा।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मैं समाज के बीच में रहता हूं। लोगों के सुख सुख में साथ निभाता हूं। किसी का ट्रांसफर पोस्टिंग की हो या यहां के विश्वविद्यालय से लेकर डॉक्टर,इंजिनियर,प्रशासनिक पदाधिकारी की,सभी से बात करता हूं। यहां तक की मुख्य सचिव, डीजीपी से भी बात करता हूं।लेकिन बातचीत का संदर्भ क्या है यह तो भाजपा को जानना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा जिस व्हाट्स एप चैट में ट्रांसफर पोस्टिंग की बात करती है। क्या उस व्यक्ति का ट्रांसफर2021में उस जगह पर हुआ है। भाजपा को जब मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो अंतु तिर्की वाला मामला उठा दिया। लेकिन अंतु तिर्की के मोबाइल में और भी लोगों का चैट होगा,उसे भी सार्वजनिक करना चाहिए।
चैट का भाजपा के पास स्क्रीन शॉट कहां से आ गया। यह यदि कोर्ट में पेश किया गया है तो उसका शर्तिफाई कॉपी निकला है। क्या वह चार्जशीट है जो पब्लिक डॉमेट में कैसे आया।
उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे बदनाम करने की साजिश रच रही है। यदि ऐसा होगा तो क्या मैं अपने नेता का साथ निभाने होटवार भी चला जाऊंगा। बगैर होटवार गए मेरी आवाज को कोई भी बंद नहीं कर सकता है। होटवार में भी डेली प्रेस विज्ञप्ति बनाऊंगा और अधीक्षक से मुहर लगाकर मीडिया में भेजूंगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर मेरा डेली का रूटीन तय हो गया है।
उन्होंने कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य चोरी नहीं कर सकता है,उससे गलती हो सकता है,गद्दारी कभी नहीं करेगा।
गलती करेगा तो माफी मांगेगा,गद्दारी कभी नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पहले समन तो आने दीजिए। मैं बैग एंड बैगेज पहुंच जाऊंगा।