चंपाई सोरेन को भाजपा मुख्यमंत्री चेहरा बनाएगी !

रांची: झारखंड की सियासी गलियारे में पिछले 15 दिनों से सुर्खियां बटोर रहे पूर्व चंपाई सोरेन आखिर झामुमो को अलविदा कर दिया है। बीते बुधवार को उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। अब वे नई पारी भाजपा के साथ शुरू करेंगे। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद कई तरह की चर्चा सियासी गलियारे में होने लगी है। चर्चा यह भी है कि चंपाई सोरेन को भाजपा सीएम चेहरा बनाएगी। साथ ही उसके बेटे को भी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि चंपाई सोरेन को केंद्र में मंत्री बनाया जायेगा और उनके पुत्र को विधानसभा चुनाव लड़वाया जायेगा। यह चर्चा इसलिए उठा, क्योंकि जिस वक्त चंपई सोरेन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिल रहे थे, उसी वक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

कहा जा रहा है कि चंपई को बीजेपी में शामिल किए जाने से बाबू लाल मरांडी नाराज हैं।

बाबू लाल मरांडी जब 2020 में बीजेपी में आए, तो उन्हें पार्टी ने सबसे आगे किया था. बीजेपी के नेता बाबू लाल को आगे रखकर ही हेमंत से मुकाबला करने की बात कह रहे थे, लेकिन अब माहौल बदल चुका है. बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि पार्टी झारखंड में बिना चेहरा चुनाव लड़ेगी.

मरांडी के करीबियों का कहना है कि चंपई सोरेन को बीजेपी में लाने की पटकथा दिल्ली में लिखी गई. इस काम में बाबू लाल मरांडी को कॉन्फिडेंस में नहीं लिया गया, जबकि वे पार्टी के अध्यक्ष हैं. जब चंपई के अमित शाह के साथ तस्वीर आई तो उसमें भी बाबू लाल नहीं थे.

झारखंड बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चंपई के आने से पार्टी में एक मुख्यमंत्री का दावेदार तो जरूर बढ़ गया है. लोकसभा चुनाव के बाद सीएम पद की दावेदारी में सिर्फ बाबू लाल मरांडी का नाम था.

झारखंड में बीजेपी की तरफ से बाबू लाल मुख्यमंत्री होंगे या चंपई सोरेन, ये तीन बातों पर निर्भर करेगा. 1. झारखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी या नहीं, 2. चंपई ज्यादा विधायक जीताकर लाएंगे या बाबूलाल और 3. दोनों अपनी-अपनी सीट जीत पाएंगे या नहीं?

झारखंड के सियासी गलियारों में एक चर्चा ये भी है कि अगर चंपई सोरेन किसी कारण से आने वाले वक्त में राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बन पाते हैं तो उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है. हालांकि, न तो इसको लेकर बीजेपी की तरफ से अभी कुछ कहा गया है और न ही चंपई की तरफ से.

इसके अलावा बीजेपी से उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को सिंहभूम की घटशिला सीट से टिकट देने की बात कही जा रही है. बाबूलाल सोरेन लंबे वक्त से घटशिला में काम कर रहे हैं. इस सीट पर वर्तमान में जेएमएम के रामदास सोरेन का कब्जा है.

इन तमाम सियासी चर्चाओं और चंपई से बीजेपी के डील पर झारखंड भारतीय जनता पार्टी के एक नेता नाम न बताने की शर्त पर कहते हैं- डील क्या है, यह सिर्फ अमित शाह और चंपई सोरेन जान रहे हैं. बाकी बातें माहौल बनाने के लिए कहा जा रहा है. चंपई नहीं चाहते हैं कि चुनाव से पहले उनके समर्थकों का मनोबल कमजोर पड़े, इसलिए बड़ी-बड़ी बातें चल रही है।

वहीं इस पूरे मामले में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा बीजेपी पर तंज कसते नजर आ रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान की एक रैली में कहा है कि इनके पास अपना नेता नहीं है. बीजेपी वाले विरोध करने के लिए बाहर से खरीद-खरीद कर नेता ला रहे हैं, लेकिन झारखंड की जनता होशियार है और इनके झांसे में नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *