बदनाम करने के लिए भाजपा सीबीआई और ईडी का कर रही इस्तेमालः सीएम
- मुख्यमंत्री ने 25 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा की
गणादेश ब्यूरो
गिरिडीहः भाजपा सिर्फ साजिश कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है और इसके लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन सरकार अपने कामों से विपक्ष को जवाब देगी. बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ करने के दौरान ये बातें कहीं.
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष सिर्फ बयानबाजी से सरकार के इमेज को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. खतियान और ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार द्वारा लिया गया निर्णय भाजपा को सही नहीं लग रहा है. ईडी और सीबीआइ से सरकार को डराया जा रहा है, लेकिन सरकार काम के माध्यम से भाजपा को जवाब दे रही है.
हेमंत ने कहा कि भाजपा की नीयत को समझना जटिल है. सीएम ने कहा कि हमारा झारखंड ऊबड़ खाबड़ और पहाड़ों वाला राज्य है. कोई पहाड़ में ही रह कर जीवन यापन करता है. कई बार शिकायत आती है कि कोई अधिकारी नहीं जाते, ऐसे स्थानों पर. इसी बात को ध्यान में रख कर आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के 6 हजार स्थानों पर शिविर लगाया गया. जिसमें समस्याओं से जुड़े चालीस लाख से अधिक आवेदन आये हैं. कहा कि एक संकल्प के साथ सरकार आगे बढ़ रही है. भाजपा ने झारखंड को जो जख्म दिया है, उसे दूर करने में कुछ वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि जो योजनाएं बनायी जाती थीं, उसमें भाजपा की सरकार बंदरबांट करती थी. एक-एक नागरिक को अब जागरूक होकर आगे ले जाना है. राज्य में गरीबों की संख्या सबसे अधिक है. खाना तो दूर तन ढंकने के लिए कपड़ा नहीं था. मजदूरों की संख्या अधिक है. इस राज्य के सबसे अधिक लोग दूसरे राज्यों में जाते थे. सभी को समान रूप से अब वृद्धा पेंशन देने की व्यवस्था की गयी है. किसी कार्ड का चक्कर नहीं रहने दिया गया है.

