बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी बोले, फ्यूज बल्ब हैं लालू यादव ‘
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिलने के बाद राजनीतिक प्रतिकियाओं का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा है कि जो लोग ये ख्याल पाल रखे हैं कि लालू यादव आये हैं तो एनडीए सरकार पर कोई फर्क पड़ेगा, ऐसा कुछ नहीं है. बिहार की जनता जानती है कि कौन सी पार्टी उनके लिए काम की है. लालू यादव अब बिहार के राजनीति में एक फ्यूज बल्ब के समान है. उनके जेल जाने या बाहर आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता जानती है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार की इनकी पार्टी है.राजनीति का अपराधीकरण लालू ने किया, अपराध का राजनीतिकरण किया. यही इनका वर्किंग कल्चर रहा. लालू के बाहर निकलने से या अंदर जाने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है. अब बिहार की आवाम विकास चाहती है

