बीजेपी-RSS वाले दंगा करवा रहे, अमित शाह खुद उल्टा हो जाएंगे : राबड़ी
पटना : राम नवमी पर बिहार में हुई हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाए है कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का आदमी सब कुछ कर रहा है। सरकार जांच करवा रही है। राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा के लोग दंगा करवाते हैं, वे चाहते हैं कि दंगा हो। सरकार जांच कराएगी, जिसमें सच सामने आएगा। उन्होंने दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि अमित शाह अपने उल्टा हो जाएंगे।
उधर, राजद के विधायक और विधानसभा में उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने माना है कि दंगे को कंट्रोल करने में प्रशासन से चूक हुई है। इसके साथ ही उन्होंने डीएम और एसपी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दंगे की सारी प्लानिंग हुई और उनको पता भी नहीं चला, ये कैसे हो सकता है?
एक तरफ जहां राजद के नेता जहां हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया है कि प्रशासनिक कुशलता की वजह से बिहार में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने से रोक दिया गया। उन्होंने विपक्ष के इन आरोप को सिरे से नकार दिया कि सरकार हिंसा को रोकने में विफल रही। चौधरी ने कहा कि सरकार और प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से वक्त रहते हिंसा की घटना पर काबू पा लिया गया। उन्होंने भी आरोप लगया कि बीजेपी ने बड़े पैमाने पर हिंसा की तैयारी की थी।

