भाजपा ने पाप का घड़ा फोड़ कार्यक्रम आयोजित कर हेमंत सोरेन सरकार का किया विरोध,अंकिता के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की
रांची : अंकिता सिंह की हत्या के विरोध में और उसके आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा ने पाप का घड़ा फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम स्थानीय जिला स्कूल मैदान में आयोजित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,राज्यसभा सांसद आदित्य साहू,भाजपा विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल सहित कई भाजपा नेत्रियों ने सामूहिक रूप से हेमन्त सोरेन सरकार का पाप का घड़ा फोड़ा. साथ ही जन आक्रोश रैली आयोजित किया.
रैली में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने एक स्वर से अंकिता सिंह के हत्यारे को फांसी की सजा दिए जाने और उसके परिवार में एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. साथ ही राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.
मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार में सबसे अधिक महिलाओं पर अत्याचार की घटना घटी है. अंकिता जैसे कई बेटियों को हैवानियत का शिकार होना पड़ा है और यह घटना लगातार जारी है. राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अंकिता से घटित घटना अचानक नही है। दो साल से वह प्रताड़ित हो रही थी। उसके पिता ने थाना में शिकायत भी दर्ज कराया था लेकिन शाहरुख हुसैन और उसके बड़े भाई सलमान के दबाव में पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
उन्होंने कहा कि डीएसपी मुस्तफा भी इसमें पूरी तरह संलिप्त है। यह झामुमो कार्यकर्ताओं केलिए खनिजों को लुटवाता है।चुनाव में झामुमो के एजेंट की तरह काम करता है।
कहा कि डीएसपी ने एफ आई आर में अंकिता की उम्र को बढ़ा दिया और आरोपी शाहरुख और नईम की उम्र घटा दिया ताकि जुवेनाइल एक्ट के तहत उसे बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि शाहरुख और उसका भाई सलमान दोनो का पीएफ आई से सम्बद्ध होने की बात सामने आ रही जिसकी एन आई ये जांच होनी चाहिए। और डी एस पी मुस्तफा पर भी हत्या के षड्यंत केलिए एफ आई आर दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटी को न्याय जबतक नही दिला देती तबतक चुप नही बैठेगी। उन्होंने घटना की एन आई ऐ जांच एवम परिवार में किसी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।