बीजेपी सांसद ने निशिकांत बोले, झारखंड में बहुत जल्द होगा राजनीतिक धमाका,कांग्रेस भी कर सकती है कोई बड़ा राजनीतिक धमाका
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कई सनसनीखेज ट्वीट भी की। पूजा सिंघल प्रकरण में भी ट्वीट के जरीए एक से बढ़कर एक मास्टर स्ट्रोक भी खेला। मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में जल्द ही कोई बड़ा राजनीतिक धमाका होगा। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि माइनिंग हो या बालू या फिर उत्पाद विभाग की बात हो सभी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। इसका परिणाम भी सीएम हेमंत सोरेन को भुगतना होगा। महुआ माजी के राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस भी कोई बड़ा राजनीतिक धमाका कर सकती है।

