भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर फैलाई सनसनी, कहा विशाल की हो सकती है हत्या
रांची: बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में फिर एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। अपने ट्वीट में कहा है कि पिछले चार दिनों से विशाल चौधरी का कोई अता पता नहीं है. . बताते चलें कि आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में विशाल चौधरी के यहां 25 मई को अशोक नगर, हरमू, सासाराम समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी. विशाल चौधरी आईएएस पूजा सिंघल के साथ साथ सीएम के प्रधान सचिव अरुण कुमार एक्का के भी काफी करीबी थे. इनका संबंध प्रेम प्रकाश और नीशित केशरी के साथ भी था. इन दोनों के यहां भी ईडी की छापेमारी हुई थी. निशिकांत दूबे में अपने ट्वीट में लिखा है कि झारखंड के भ्रष्टाचार जिसके यहाँ @dir_ed के रेड में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी व राजनेता का लीलाओं का कारनामा उजागर हुआ था वैसे विशाल चौधरी जी लापता हैं,कहीं उनकी हत्या तो नहीं हो गई?

