बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर मचाया तहलका, कहा पूणे में लोधा बिल्डर के यहाँ झारखंड के बड़े नेता ने 54 करोड़ की बेनामी संपत्ति ली है
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे दिन ब दिन हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रमक होते जा रहे हैं। पूजा सिंघल प्रकरण के बाद निशिकांत एक पर एक ट्वीट कर सियासी भूचाल ही ला दिया है। अब एक नया ट्वीट कर कहा है कि जानकारी के अनुसार पूणे में लोधा बिल्डर के यहाँ झारखंड के बड़े नेता ने 54 करोड़ की बेनामी संपत्ति ली है। फिर दूसरे ट्वीट में कहा है कि पंकज भाग,पंकज भाग भाग भाग….। इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले निशिकांत ने ट्वीट में लिखा था कि सूत्रों के अनुसार अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री जी के विभीषण व परम सलाहकार जिनके कारण अंदर व बाहर दोनों दरबारी बिखर गए। वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है, जल्द ही माइनिंग लीज धौंस से लेने की खुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे। फिर शोले फिल्म के डॉयलॉग के तर्ज पर ट्वीट कर कहा कि अब तेरा क्या होगा रे कालिया? हुजूर मैंने आपका नमक खाया है? अब गोली खा…। इधर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,आपकी नियत साफ है तो आप भी जांच में सहयोग करिए। @dir_ed अपना काम अच्छे से कर रही है, माननीय उच्च व उच्चतम न्यायालय पर भरोसा रखिये। जिन लोगों ने राज्य की सम्पदा लूट कर और ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की दलाली कर अरबों रूपये बनाये,उन्हें बेनक़ाब होने दीजिये।

